75 साल 75 बच्चे और 75 तिरंगा" "नन्हक फाउंडेशन" द्वारा कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों की निशुल्क शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 में चलाया जा रहा है: श्रीमती साधना सिन्हा
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
आजादी का अमृत महोत्सव आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसका थीम रहा....
"75 साल 75 बच्चे और 75 तिरंगा" "नन्हक फाउंडेशन" द्वारा कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों की निशुल्क शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 में चलाया जा रहा है , में लगभग 75 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं और यही है हमारी इस थीम का रहस्य... इस कार्यक्रम में यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों ने छोटे-छोटे देशभक्ति से ओतप्रोत कुछ नृत्य, नृत्य नाटिका, अभिनय एवं कविताएं पेश की जोकि सभी उपस्थित अतिथियों को काफी पसंद आया। फाउंडर प्रेसिडेंट साधना सिन्हा ने बताया कि कैसे और किन परिस्थितियों में उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया और अब लोग धीरे धीरे उनसे जुड़ रहे हैं| उपस्थित अतिथियों समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाजसेवियों मुकुल गोयल ,श्रीमती अंजू पुंडीर, श्रीमती अर्चना राघव , एसपी गर्ग ने बच्चों को स्वतंत्रता से संबंधित ज्ञान दिए, उनका हौसला बढ़ाया एवं अपने आशीर्वचन दिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को पारितोषिक दिए गए एवं राखी बनाने एवं अन्य कलाओं के विजेताओं को भी उनके इनाम अतिथियों द्वारा दिए गए। इस अवसर पर उपरोक्त गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त श्रीमती शशि कौशिक ,श्रीमती अंकिता, श्रीमती अनामिका मित्तल, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती शशि ,श्रीमती सीमा, श्रीमती अर्चना, श्रीमती विद्या, श्रीमती चंचल, जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य श्री रोहित प्रियदर्शी, डॉ अजय , सतीश पुंडीर ,श्रीमती कम्मू मेहता, उपस्थित रही एवं शहर के जाने-माने समाजसेवी आलोक सिंह उपस्थित रहे | इसके अतिरिक्त बच्चों के कुछ अभिभावक एवं आस पड़ोस में रहने वाले कुछ अन्य अतिथि और सभी की गणमान्य उपस्थिति ने चिलचिलाती धूप में भी चल रहे कार्यक्रम में खूबसूरती एवं शीतलता एवं बच्चों का हौसला बनाए रखा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाय गए एवं रैली भी निकाली गई।