BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में मनाया गया तीज मोहत्सव

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
दादरी कटहरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में एक छोटा सा आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि स्कूल में अध्यापिकाओं की मेहंदी, व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया।  अध्यापिकाओं ने एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी  रचाई। सभी अध्यापिकाओं ने मिलकर लोक गीतों पर नृत्य किया। प्रधानाचार्य द्वारा सभी को हरी चुडिया व श्रृंगार का सामान भेट किया गया। अध्यापिकाओं ने झूला झूल कर तीज पर लोक गीत गाये। सभी अध्यापिकाओं ने खूब मौज मस्ती की। अंत मे प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने सभी को हरियाली तीज की बधाई व शुभकामनाये दी। इस दौरान शोभा भगत, शीतल शर्मा, चंचल चन्देल, नीतू, नूतन वर्मा, रेखा शिशोदिया, निधि वर्मा, श्रद्धा गौतम, सोनिका, शोफ़िया, रीता, आरती शर्मा, अंजलि, कोमल भाटी, साक्षी भाटी, कोमल शिशोदिया, आदि मौजूद रही।