BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सूरजपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

 

>

सदस्यता अभियान के जरिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव हर मोहल्ले हर गली में पहुंचकर लोगों को जोड़ेंने का काम करेंगे- इन्दर प्रधान

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी  व निवर्तमान जिला अध्यक्ष इन्दर प्रधान ने सूरजपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। सदस्यता अभियान के प्रथम दिन जिला कार्यालय पर दादरी और जेवर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यता को जिले में व्यापक रूप से चलाने और अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए चर्चा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस सदस्यता अभियान को जिले में जोर शोर से चला जाएगा और सदस्यता अभियान के जरिए अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने एवं पार्टी की नीतियों और उसके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। 

>


>

इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव हर मोहल्ले हर गली में पहुंचकर लोगों को जोड़ेंने का काम करेंगे। इस दौरान कैम्प लगाकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान की जाएगी।  सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से  नरेंद्र नागर, गजराज नगर, सुनील भाटी, सुधीर तोमर, इंद्रपाल छौंकर, कृष्णा चौहान, फिरदौस शहनाजमहेंद्र नागर, जगबीर नम्बरदार,रविन्द्र प्रधानरामसरन नागर, शौकत अली, रोहित सिंह बैसोया, राजेश रोही, सागर शर्मा, शैलेंद्र भाटी, विकास जतन, लोकेश जनमेदा, कुलदीप भाटी, अवनीश भाटी, विकास भनौता,दीपक नागर, सत्यप्रकाश नागर, नवाब कुरैशी, लखन यादव, सुरेन्द्र नागर,  अनुज नागर, देवेंद्र भाटी, विपिन नागर, अनीस अहमद, विनीत भाटीमनोज भाटी, नीतीश, नीरज भाटी, विजय गुर्जर, सुनील भाटी, विक्रांतसुमित नागर, मोहित नागर, विक्रम टाइगर, डॉ ओमवीर सिंह, ठाकुर रोशनी सिंह, जगत खारी, शादाब हुसैन, कृष्णपाल सिंह, ललित कुमार, राजेश दीक्षित, ओमवीर सिंहलखन जाटव, लेखराज सिंह, लाल सिंह, सुभाष चंद्र, विजेंद्र सिंह चौहान, अब्दुल हमीद, अनिल नागर, मेहंदी हसन, हैप्पी पंडित, अकबर खान, संजीव त्यागी, विशेष मुखिया, प्रशांत भाटी, वकील सिद्दकी, बालेश्वर, राजवीर मावी, संजय भाटी, प्रतीक भाटीहरवीर प्रधान, विनित कुमार यादव, गजेंद्र सिंह रावल आदि।