>
क्रेटा कार व 81 लाख 68 हजार नगद कैश तथा वादी का लेपटॉप, मोबाइल फोन बरामद किया गया
घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा 50,000 रूपये के इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
थाना दादरी पुलिस द्वारा, मालिक की क्रेटा गाडी व कैश लेकर फरार ड्राइवर, 02 महिला अभियुक्ता व अन्य 01 साथी गिरफ्तार, कब्जे से क्रेटा कार व 81 लाख 68 हजार नगद कैश तथा वादी का लेपटॉप, मोबाइल फोन बरामद किया गया। घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा 50,000 रूपये के इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी है। डीसीपी मीनाक्षी कात्यान ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 06.07.2022 को थाना दादरी पुलिस को वादी श्री संजीव कुमार अग्रवाल नि0 द्वारका दिल्ली द्वारा लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि मै व मेरा ड्राइवर सोनू चौहान मेरी गाडी क्रेटा कार नं0 डीएल 2 सीएडब्लू 9897 रंग सफेद से दिल्ली से अनूप शहर के लिये जा रहे थे, समय करीब 09.00 बजे पैरिफेरल से नीचे उतरकर लुहारली टोल की तरफ कुछ दूर चलते ही मैने ड्राइवर से कहा कि मुझे लघुशँका करने जाना है गाडी साईड मे लगा दो तभी ड्राइवर सोनू ने गाडी साईड मे लगा दी मै लघुशंका करने चला गया इसी दौरान ड्राइवर सोनू मेरी उपरोक्त गाडी क्रेटा को लेकर फरार हो गया है जिसमे मेरे 18 लाख रूपये कैश व लैपटोप व मोबाइल आदि कागजात भी थे।
>इस सूचना पर थाना दादरी पर मु0अ0सं0
358/2022 धारा 406 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
ड्राइवर द्वारा वादी का बदनियती से ले जाया गया माल बरामदगी करने व मुल्जिम की
गिरफ्तारी करने हेतु एक टीम का उच्चाधिकारियो द्वारा गठन किया गया। आज दिनांक 07.07.2022 को
थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि ड्राइवर सोनू वादी की कार एवं माल सहित अपने
रिश्तेदारो के साथ मथुरा की तरफ गया है जो वहाँ से भी कही लम्बा निकलने की फिराक
मे है। इस घटना को भी ड्राइवर सोनू व उसकी पत्नी तथा सोनू का बहनोई एवं बहन द्वारा
योजनाबद्ध तरीके से अन्जाम दिया गया है। इस सूचना पर टीम द्वारा बिना किसी देरी के
मथुरा के लिए मूव किया गया तथा सूचना के अनुसार मथुरा के सूर्यनगर कालोनी मे स्थित
सोनू के बहनोई कर्णवीर सिंह के आवास के पास से क्रेटा गाडी मे बैठे ड्राइवर सोनू
चौहान व उसकी पत्नी पुष्पा व बहनोई कर्णवीर व सोनू की बहन श्वेता सिंह को समय करीब
09.30 बजे मय बदनियती से ले जायी गयी क्रेटा कार नं0 डीएल 2
सीएडब्लू 9897 रंग सफेद व 81 लाख 68
हजार नगद कैश तथा वादी का लेपटोप, मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
प्रारम्भिक पूछताछ मे चारो गिरफ्तार अभियुक्तो ने स्वीकार किया कि इस घटना की
योजना चारो के द्वारा दिल्ली के उत्तम नगर मे ड्राइवर सोनू चौहान के किराये के
कमरे पर बनाई थी। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।