BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ईरानी सबसे पहले रैकी करता है, कि ऐसी कौन सी ज्वैलरी शॉप है, जिनमे कम स्टाफ है तथा जिन्हें आसानी से भ्रमित किया जा सकता है

 

 

>

अट्टा मार्केट में ज्वैलरी शॉप पर ध्यान भ्रमित (टप्पेबाजी) कर सोने के आभूषण चोरी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए गैंग सरगना(चोर) गिरफ्तार

घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी नोएडा द्वारा 10,000 रुपए के पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर

थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के इन्दिरा मार्केट के पास से अट्टा मार्केट में ज्वैलरी शॉप पर ध्यान भ्रमित (टप्पेबाजी) कर सोने के आभूषण चोरी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए गैंग सरगना(चोर) नजफ अली उर्फ काले ईरानी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी मुरली नगर करौंद, थाना निशान्तपुरा, जनपद भोपाल(मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 160 ग्राम पिंघला हुआ (MELTED GOLD) सोना बरामद हुआ है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार चोर द्वारा बताया गया कि उसका एवं उसके पुत्र अली हैदर एवं साथी शरताज अली पुत्र फिदा हुसैन निवासी मुरली नगर, करौंद, थाना निशान्तपुरा, जनपद भोपाल मध्य प्रदेश का एक गिरोह है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र एवं अन्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर ज्वैलर्स की दुकानों पर दुकान के मालिक एवं स्टाफ का ध्यान भ्रमित कर ज्वैलरी चोरी करते है। नजफ अली उर्फ काले ईरानी सबसे पहले रैकी करता है, कि ऐसी कौन सी ज्वैलरी शॉप है, जिनमे कम स्टाफ है तथा जिन्हें आसानी से भ्रमित किया जा सकता है तथा चोरी करके आसानी से बच के निकलने का रास्ता साफ है। इसके बाद अली हैदर एवं शरताज अली ज्वैलरी शॉप पर पहुंचकर दुकान मालिक एवं स्टाफ का ध्यान भ्रमित कर ज्वैलरी चोरी कर लेते है।

>

 गिरफ्तार शातिर चोर द्वारा दिनांक 14.06.2022 को अट्टा मार्केट से ज्वैलर्स के यहां से ध्यान भ्रमित (टप्पेबाजी) कर ज्वैलरी चोरी करने की घटना अपने पुत्र अली हैदर एवं साथी शरताज अली के साथ करना स्वीकार किया है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 20 नोएडा पर मु00सं0 246/2022 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत है। साथ ही यह भी बताया कि उसका पुत्र अली हैदर चोरी किए गए आभूषणों को पिघंलाकर बिस्किट के रूप में रखवा लेता है ताकि पुलिस आभूषणों की बरामदगी न कर सके और मौका मिलने पर आभूषण पिंघलाकर तैयार किए गए बिस्किट को सुविधानुसार बेचा जा सके है। आज बरामद हुआ गोल्ड बिस्किट भी अट्टा मार्केट से की गई चोरी की गई ज्वैलरी का पिघला हुआ है तथा शेष पिघला हुआ गोल्ड अली हैदर एवं शरताज अली के पास है। आज नजफ अली उर्फ काले ईरानी, अली हैदर एंव शरताज अली इन्द्रा मार्केट में ज्वैलर्स के यहां टप्पेबाजी कर ज्वैलरी चोरी करने आए थे तथा घटना को अंजाम देने के लिए टेम्पो की तलाश कर रहे थे। नजफ अली उर्फ काले ईरानी की गिरफ्तारी के दौरान ही इसका पुत्र अली हैदर एवं साथी शरताज अली फरार हो गया है। गिरफ्तार अपराधी एवं फरार अभियुक्त शातिर चोर हैं, इनके द्वारा दिल्ली-एनसीआर एवं छत्तीसगढ में ज्वैलरी शॉप ध्यान भ्रमित कर चोरी की वारदातें की गई है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी, दिल्ली में लगभग 26 मुकदमे पंजीकृत है। इनका अन्य आपराधिक इतिहास संकलित किया जा रहा है।