BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

देवला गांव मे सूरजपुर दादरी मैन रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ गया


विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
 देवला गांव मे सूरजपुर दादरी मैन रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। यहां ठेली ,पटरी और खोमचे वालों ने पूरी तरह से अपना बसेरा बना लिया है। इससे सूरजपुर दादरी की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि इन ठेली पटरी वालों स्थानीय माफिया संरक्षण दिए हुए हैं। इस ओर से पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी सुखवीर आर्य ने बताया कि देवला गांव रोड पर स्थित है ,जहां पर औद्योगिक क्षेत्र भी है ,लेकिन पिछले वर्षों से जो सब्जी मंडी मार्केट केवल इतवार को लगती थी, अब वह अवैध वसूली के कारण रोजाना लगने लगी है। उन्होंने बताया कि इस अवैध मार्केट के कारण ठेली, पटरी और खोमचे वालों ने इस सूरजपुर दादरी मेन रोड को पूरी तरह से घेर लिया है और जिससे यहां से लोगों का निकलना तक दूभर हो रहा है। कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि स्थानीय माफिया के द्वारा अब दुकानों से अवैध वसूली होती है ,करीब  एक की कीमत ₹3000 है ।  उन्होंने गौतमबुधनगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस हर रोज लगने वाली अवैध मार्केट पर भी बुलडोजर चलाया जाए और सूरजपुर दादरी मेन रोड को पूरी तरह से साफ सुथरा किया जाए ताकि लोग यहां से आसानी से निकल सके और कोई भी बड़ी दुर्घटना होने से बच सकें।