विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर/जिलामंत्री नरेश कौशिक के पुत्र दक्ष कौशिक का नोएडा में मल्टीनेशनल कंपनी मैं एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई आपकी कड़ी मेहनत और धैर्य का आपको फल मिला। बेसिक एजुकेशन गांव में पढ़ने के बाद आप गाजियाबाद में आई.सी.एस.सी बोर्ड से प्रथम श्रेणी में हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा पास की उसके बाद आपने बीटेक (सी.एस)नॉलेज पार्क से प्रथम श्रेणी में इसी वर्ष जुलाई में पास किया। आपका मन सिविल से बीटेक करने का था लेकिन जिस दिन हम आपका एडमिशन कराने जा रहे थे तो आपका मन सिविल से बीटेक करने का था।लेकिन रास्ते में हमारे एक मित्र का फोन आने पर उसने हमसे कहा कि आप दक्ष को सीएस से बीटेक कराएं। हमने आपको रास्ते में समझाया और आप मान गए। और आपका एडमिशन बीटेक सीएस मैं करा दिया।आप सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंचे इसके लिए हम आपको शुभ आशीर्वाद देते हैं आप इसी तरह से ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूते रहें। आपके ताऊजी जब यह समाचार सुनेंगे तो बहुत खुश होंगे।आपकी दादी व चाचा,चाची द्वारा आपको आपकी पढ़ाई में पूरा सहयोग मिला आपकी मां आपके विद्यालय में पीटीएम में आपकी छोटी-मोटी शरारतों को बताती थी। हम आपको अपनी व्यस्तता व संगठनात्मक कार्यों के कारण कम समय दे पाए के बावजूद आपने अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की परिवार ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।