>
ईदुल अजहा त्यौहार को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की गौतमबुद्धनगर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अयुब खान सैफी की अपील
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ईदुल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार त्याग, बलिदान और आपसी प्रेम, सौहार्द का संदेश देता है। इसलिए लोग आपसी भाईचारे के साथ ईदुल अजहा के त्यौहार को मिलकर मनाएं। त्यौहार के समय किसी तरह का बैरभाव न रखें और एक दूसरे का सहयोग करें। यह अपील गौतमबुद्धनगर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अयुब खान सैफी ने की है। उन्हांने कहा कि दुनिया के अलग.अलग हिस्सों में 10 जुलाई को ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया जाएगा। ईद .उल .जुहा के त्यौहार पर सभी लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें। एक दूसरे को त्यौहार पर गले लगाकर आपसी भाईचारे को निभाएं। उन्होंने कहा कि किसी तरह से अशांति न फैलायें। शरारती तत्वों से सावधान रहें। कई उपद्रवी तत्व त्यौहार के मौके पर आपसी भाईचारा खराब करने और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए ओछी हरकत कर सकते हैं। ऐसे शरारती तत्वों से सावधान रहकर पुलिस को सूचना दें। कुर्बानी करते हुए इस बात का कास ख्याल रखें कि कोई ऐसा काम ना करें जो दूसरे भाईयों के दिल दिखाने की वजह बने। शांति को कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और जानवरों की ऐसी चीजें यानी अवशेष खुले में बाहर ना फेकें जिस से बदबू फैले और गंदगी हो,यह काम शरियत के खिलाफ है।