BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्राम तिलपता कर्णवास में कंटेनर डिपो के अधिकारियों के एक दल ने दौरा किया

 

>

नहर की सफाई के लिए और रोड के सहारे पानी की निकासी के लिए एक नाली बनाई जाए, नहर से और डेंसो कंपनी तक जिससे समस्त पानी बाहर जा सकेः सुखवीर सिंह आर्य

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्राम तिलपता कर्णवास में कंटेनर डिपो के अधिकारियों के एक दल ने दौरा किया और ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। इस दौरान प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य ने ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए कंटेनर डिपो के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नहर में साफ सफाई न होने से दिक्कतें पैदा हो रही हैं। नहर जो गंदगी से भरी हुई है, जिसमें गांव में बीमारी फैल गई है, क्योंकि सारा कचरा लोग बाग उसी में फेंकते हैं और खरपतवार भी उगी हुई है। नहर की सफाई के लिए और रोड के सहारे पानी की निकासी के लिए एक नाली बनाई जाए, नहर से और डेंसो कंपनी तक जिससे समस्त पानी बाहर जा सके। साथ ही गांव में बुनियादी सुविधाएं दिलाने की ओर भी ध्यान दिला गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर डेंसों की ओर मैन रोड पर भरे हुए जलभराव की ओर भी कंटेनर डिपो की अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया। कंटेनर डिपो के  अधिकारियों ने आश्वास्त दिया कि इन सभी समस्याओं को जल्द ही निस्तारित कराया जाएगा। इस मौके पर संजय भाटी,संजू भाटी, जितेंद्र आर्य, राहुल भाटी, विकास भाटी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।