BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विजय शर्मा बने रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा का वर्ष 2022-23 का क्लब इन्स्टालेशन कार्यक्रम अवध ग्रीन्स में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 ललित खन्ना ने पिन पहनाकर रो0 विजय शर्मा को अध्यक्ष, रो0 अतुल जैन को सेक्रेट्री व रो0 शैलेश वार्ष्णेय को कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा। पूर्व अध्यक्ष रो0 प्रवीण गर्ग ने बताया कि 2022-23 के लिये मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना व क्लब ट्रेनर रो0 सौरभ बंसल को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम अध्यक्ष रो0 मनोज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट द्वारा जोन 14 के लिये अस्सिटेंट गवर्नर हमारे ही क्लब के सदस्य रो0 के के शर्मा को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने बोर्ड के सदस्यों के साथ की मीटिंग में पूरे वर्ष किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा की। कार्यक्रम में 9 नये सदस्यों ने क्लब की सदस्यता प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन रो0 मुकेश शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट से रो0 प्रशांत राज शर्मा, रो0 विजय भूषण, रो0 नरोत्तम मित्तल, रो0 अमिता महेंद्रू, रो0 विनोद गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम में रो0 मंजीत सिंह, रो0 गुरुचरण सिंह, रो0 सी पी बाग्ला, रो0 अमित राठी, रो0 बृजमोहन गोयल, रो0 शिवकुमार आर्य, रो0 अनिल गुप्ता, रो0 निखिल गर्ग, रो0 मनोज नागर, रो0 पंकज अग्रवाल सहित अन्य रोटरियन सपरिवार मौजूद रहे।