BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्रधानाध्यापिका ने व्यक्तिगत निधि से विद्यालय में प्रारंभ किया आंगनबाड़ी केन्द्र

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
श्रद्धानंद प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र मथुरा में आंगनवाड़ी (बाल वाटिका) केन्द्र का उद्धघाटन किया गया। नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू किए जाने की योजना है। प्री प्राइमरी कक्षाओं के महत्व और आवश्यकता को देखते हुए नगर निगम मथुरा के वार्ड संख्या- 23 के झींगुरपुरा और बहादुरपुरा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र को श्री श्रद्धानंद प्राथमिक विद्यालय, झींगुर पुरा में शुरू किया गया है। श्रद्धानंद प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डाॅ.अनीता मुदगल ने व्यक्तिगत निधि से आंगनवाड़ी केंद्र के ‌लिए स्थान तैयार कराया है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर वंदना सक्सेना के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना सक्सैना द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। श्रद्धानंद विद्यालय परिवार की ओर से साजिद अहमद, कीर्ति यादव, अन्नपूर्णा सिंह द्वारा सुपरवाइजर वंदना सक्सेना तथा आंगनबाड़ी बहन उमेश द्विवेदी और गीता पाल का स्वागत किया गया। डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र को प्री प्राइमरी हेतु तैयार किए गए टी एल एम भेंट किए गए। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक सहर्ष उपस्थित रहे एवं आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना पर हर्ष व्यक्त किया। केंद्र पर आज नवीन नामांकन किए गए एवं बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में वीरो देवी अनीता, लक्ष्मी डीएलएड ट्रेनी, श्रद्धानंद विद्यालय परिवार, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से उमेश द्विवेदी, गीता पाल, बेबी रानी, सरोज, उषा रानी, विनीता राजपूत, अर्चना आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाध्यापिका डॉ अनीता मुदगल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि प्री- प्राइमरी की कक्षाएं निश्चित ही प्राथमिक शिक्षा में महत्वपूर्ण रहेंगी और 3 से 5 वर्ष के बच्चे इससे लाभान्वित हो सकेंगे।