>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा यामाहा मोटर्स सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में आयोजित रक्तदान शिविर में 86 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । कोषाध्यक्ष शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 2 साल से कंपनी में कैम्प नहीं लग पाया था। लंबे समय बाद लगाये गये कैम्प में कंपनी के वर्कर्स ने बढ चढकर भाग लिया।
>मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के चलते यामहा के नर्सिंग हेड अरविंद तेवतिया जी से कैम्प लगवाने का अनुरोध किया उन्होंने आवश्यकता देखते हुए कैम्प की व्यवस्था की। कैम्प में रो0 सौरभ बंसल, रो0 के के शर्मा, रो0 विजय शर्मा, रो0 अतुल जैन, रो0 शैलेश वार्ष्णेय, रो0 मनोज नागर, रो0 ऋषि अग्रवाल मौजूद रहे।