>
>
गाडियों का डाक्टर भी कहा जाता है,शातिर किस्म का वाहन चोर है, दिल्ली ,नोएडा के करीब 50 से अधिक वाहन चोरी के अभियोग दर्ज
विजन
लाइव/ थाना सेक्टर 24
थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा लक्जरी गाड़ियों को चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय वाहन चोर (गाडियों के डाक्टर के नाम से चर्चित वाहन चोर वाहिद) सहित 03 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 10 कार एवं अन्य सामान बरामद हुआ है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 02.07.2022 को थाना सेक्टर -24 पुलिस द्वारा 03 वाहन चोर 1.डॉ0 वाहिद पुत्र मेहन्दी हसन निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ वर्तमान पता वार्ड नं0 12 कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड 2. रविन्द्र पुत्र जगदीश निवासी कुचेसर चौपला फ्लाई ओवर के पास थाना बाबूगढ जनपद हापुड 3.अमन पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम राजपुर की मढैय्या थाना सिंभावली जिला हापुड को सेक्टर 54 टी प्वांइट के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 10 कार जिनमें 09 सेन्ट्रो ,एक स्विफ्ट वीडीआई, कार खोलने की 13 चाबियां व कार का लॉक खोलने का लोहे का एक हुक बरामद हुआ है ।
>अभि0 वाहिद जिसे गाडियों का डाक्टर भी कहा जाता है,शातिर किस्म का वाहन चोर है। अभि0 पर दिल्ली ,नोएडा के करीब 50 से अधिक वाहन चोरी के अभियोग दर्ज है। अभि0 वाहिद एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाएं कारित करता है तथा व्हाटएप के जरिये डोंगल की मदद से अपने साथियो से कांलिग करता है। इसने अपराध कारित कर अर्जित धन से गढमुक्तेश्वर हापुड में मकान ले रखा है। यह अपने साथियो के साथ मिलकर गाडी चोरी करता व करवाता है। अभि0 के कब्जे से 09 सेन्ट्रो कार व एक स्विफ्ट वीडीआई कार बरामद हुई है । इसके तीन साथी भूरवा उर्फ भूरा ,असलम ,विनीत थाना परीक्षित गढ जिला मेरठ से करीब 04 दिन पूर्व गिरफ्तार किये गये है । इनके कब्जे से चोरी की 04 गाडियां बरामद हुई है । इसके साथ इसके गैग के साथी रविन्द्र व अमन भी गिरफ्तार हुए है । अभियुक्त रविन्द्र उपरोक्त के घर से थाना सेक्टर 20 व थाना सेक्टर 113 की दो स्विफ्ट कारे पूर्व में बरामद की गयी है।