BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

अक्षय पंडित बने समाजवादी पार्टी दादरी नगर अध्यक्ष

 

>

विजन लाइव/ दादरी

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने रामभवन दादरी निवासी अक्षय पंडित को समाजवादी पार्टी दादरी नगर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। अक्षय पंडित समाजवादी पार्टी के युवा नेता है, उन्होंने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य किया था। उनकी मेहनत और निष्ठा को देखते हुए दादरी नगर अध्यक्ष पर उनको मनोनीत किया गया। इस मौके पर अक्षय पंडित  ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि  पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका निर्वाह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे तथा आगामी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने के लिए दादरी नगर में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से अनीस अहमद, अकबर खान, रोहित बैसोया, अनूप तिवारी, प्रमोद आदि मौजूद रहे।