विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा एमएलसी एवं विशिष्ट अतिथि, विकास चंद्र रिटायर्ड आईजी (सीमा सुरक्षा बल) मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की सह-संस्थापक संतरा देवी, चेयरमैन डॉ विपिन भाटी, प्रबंधक सचिन चौधरी, निदेशक प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा , प्रधानाचार्य संजय शर्मा एवं समस्त विद्यार्थी व अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर माननीय अतिथि गण ने बच्चों से वार्तालाप किया और योग के महत्व को समझाया। योगाचार्य डॉ कुलदीप सिंह मलिक प्रोफेसर (आईटीएस) ने सफलतापूर्वक योग कराया एवं निरंतर अपनी दिनचर्या में योग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा माननीय अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पौधारोपण कराया गया।