>

>

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
सीआईएसएफ सूरजपुर में सीनियर अधिकारी एसएसजी संरक्षण हेड श्रीमती रूपिंदर हीरा, श्रीमती सोनी कुमारी, सोशल एक्टिविस्ट सविता शर्मा, स्वाति गुप्ता,रूपा गुप्ता, मीनाक्षी रावत, अर्चना दुबे, ज्योति सिंह ,कांता ,सुनीता पाल व अन्य महिला शक्ति भी मौजूद रही। जामुन, अमरूद, निंबू, आंवला, इमली के 11 फलदार पौधे लगाएं गए, पिछले बार 101 पौधे लगाएं थे, इस बार भी हमने 151 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।