>
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई फाई की निंबस पार्क व्यू सोसाइटी में बुधवार सुबह सुबह सैर के लिए निकली महिलाओं पर छत से दो युवकों ने अश्लील फब्तियां की। आरोप है कि सुबह दोनों युवक घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। शिकायत पर बीटा-2 पुलिस मौके पर पहुंची और इन दोनों युवकों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक निम्बस पार्क व्यू सोसाइटी चाई फाई में रहने वाली महिला सुबह सैर कर रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपी सुबह छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। उसको घर के बराबर से निकलते हुए देख दोनों ने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने लगे। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऋषभ निवासी गुरुग्राम हाल पता निंबस पार्क व्यू सोसाइटी और आकाश निवासी सेक्टर अल्फा-2 के रूप में हुई है।