>
एम बी. ए. के दुष्यंत सिरोही को ‘मिस्टर’ और वैष्णवी को ‘मिस फेयरवेल’ के खिताब से नवाजा गया
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जी एन. आई. ओ. टी. (एम. बी. ए.इंस्टिट्यूट,) ग्रेटर नोएडा, मे फेयरवेल पार्टी हुई। एम. बी. ए और आई. एम. बी. ए.के जूनियर छात्रों के द्वारा अपने सीनियर्स को दसविदानिया (अलविदा ) फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। संस्थान के निदेशक डॉ रुद्रेश पाण्डेय और ग्रुप के अन्य निदेशको द्वारा सरस्वती वंदना और दीप जलाकर आरभ हुआ, छात्रों ने एक से एक बढकर परफॉरमेंस से कार्यक्रम को रोचक बना दिया। सीनियर्स ने भी शानदार डांस जिसमे ग्रुप डांस, एवं मजेदार सीनियर्स के लिए गेम्स भी स्टेज मे किये गये।
>सभी सीनियर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने सीनियर्स को सम्मान देकर हंसी खुशी विदा किया। हालांकि बिछड़ते समय गले मिलने के दौरान कई छात्रों की आंखें नम भी हो गईं। एम बी. ए. के दुष्यंत सिरोही को ‘मिस्टर’ और वैष्णवी को ‘मिस फेयरवेल’ के खिताब से नवाजा गया और आई. एम. बी. ए की हर्षिता को मिस फेयरवेल साथ ही साथ, साल का बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड तनु त्यागी को दिया गया। मिस शो स्टीलर का अवार्ड सुमन एवं अनुराग साहनिया को मिस्टर शो स्टीलर का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जूनियर छात्रों द्वारा किया गया । सभी ने सीनियर्स को अच्छे भविष्य की शुभकामना दीं। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं स्टाफ आदि मौजूद रहे।