BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रामीण परिवेश में रहकर गाँव सादोपुर से बेटी बनी डॉक्टर

 

>

The Ambition लाईब्रेरी आर्थिक रूप से कमजोर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी पूर्णतः निशुल्क- रोहित सिंह बैसौया

विजन लाइव/ दादरी

बेटी गार्गी बैसौया पुत्री बिजेंद्र बैसौया निवासी गाँव सादोपुर ने गाँव मे ही रहकर वर्ष 2016 में सरकारी सीट से MBBS में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई उत्तर प्रदेश में एडमिशन प्राप्त किया तथा वर्ष 2022 में MBBS की डिग्री प्राप्त की, आगे MD की पढ़ाई के लिए गार्गी बैसौया ने गाँव मे रहकर The Ambition Library सादोपुर की झाल पर तैयारी की और MD एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा में ऑल इण्डिया रैंक 5143 प्राप्त की है। The Ambition लाईब्रेरी के संचालक रोहित सिंह बैसौया ने बताया कि  सम्भवतः MD के लिए भी बहन का फ्री शीट पर एडमिशन हो जाएगा। गाँव सादोपुर से ही गार्गी के अलावा 3 बेटियां सरकारी सीट व 2 प्राइवेट कुल 6 बेटियां MBBS कर रही है जो गाँव ,समाज ,के भविष्य ले लिए अच्छी खबर है । The Ambition लाईब्रेरी आर्थिक रूप से कमजोर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी पूर्णतः निशुल्क है जिसमे अब तक विगत वर्षों में गाँव आसपास के गाँवो के सैकड़ों छात्र विगत वर्षों में सरकारी सेवाओ में स्थान पा चुके है।