>
>
गौतमबुधनगर में किसानों को सरकार एवं प्राधिकरण से उनका हक दिला कर रहूंगा- पवन खटाना
विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
भारतीय किसान यूनियन के नवनिर्वाचित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पवन खटाना एवं राष्ट्रीय सचिव ओमपाल तालान का स्वागत गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 100 नोएडा में ढोल बजाकर एवं पगड़ी एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने दी है, उसे बखूबी निभाऊंगा, जो आज गौतमबुधनगर में इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है, आपकी सेवा में हमेशा खड़ा रहूंगा और किसान मजदूरों की समस्याओं का समाधान करूंगा।
>>
>
>
किसानों को सरकार एवं प्राधिकरण से उनका हक दिला कर रहूंगा। इस मौके पर अनित कसाना, मटरू नागर, सुरेंद्र ढाक, सुनील प्रधान, श्रीचंद तवर, बेली भाटी, राकेश नंबरदार चारोली, प्रदीप नागर, ललित चौहान, संदीप अवाना, योगेश भाटी ,सतै भाटी, अनिल खटाना, महेश खटाना, इंद्रेश, राजे प्रधान, सचिन, इंदरजीत कसाना, नवनीत खटाना, राजकुमार चौधरी, सुभाष भाटी, यतेंद्र तोगड, टीटू बैंसला, विकास, संजू मोरना, सुंदर तवर, संजीव, बिजेंद्र गढी,.रणवीर भाटी,.सुमेर रावत,. केपी नागर, गजराज भाटी, सुनिपाल,. प्रमोद कसाना, योगेश शर्मा आदि किसान कार्यकर्ता एवं सेक्टरवासी मौजूद रहे।