>
विजन लाइव/ शारदा विश्वविद्यालय
शारदा विश्विद्यालय में एनसीसी छात्राएं और छात्र परिषद और पर्यावरण क्लब ने मिलकर आज महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म पर रैली निकाल कर लोगो मे बढ़ाई जागरूकता, इस रैली में कुल 80 छात्राएं थी जिन्होंने नारे, पोस्टर की मदद से इससे संबंधित होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उससे संबंधित चीज़ों की जानकारी देना।
>>
>
शारदा विश्वविद्यालय की एनसीसी छात्राएं (31 यूपी गर्ल्स बटालियन) ने विंग फाउंडेशन के साथ मिलकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आसपास के गाँव मे 500 सैनिटरी पैड के पैकेट बांटे और उन्हें स्वछता के बारे में बताया। क्योंकि गाँव मे इस चीज़ को लेकर आज भी लोगो में जागरूकता कम है। शारदा विश्विद्यालय में एनसीसी की देख भाल करने वाली यशोधरा राज ने बताया कि हमने छात्राए को इस कार्यक्रम के लिए ट्रेनिंग और सभी जानकारी पहले से ही दी हुई थी सभी छात्राएं ने इस कार्यक्रम में एक अहम भूमिका निभाई और रैली निलकार लोगो में जागरूकता बढ़ाई। इस कार्यक्रम में मौजूद एनसीसी की देख बाल करने वाली यशोधरा राज, छात्र कल्याण विभाग की डीन डॉ निरुपमा गुप्ता, एनसीसी समन्वयक महेष्वरी, डॉ पल्लव प्रकाश आदि रहे।