BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सप्तदिवसीय योग शिविर के माध्यम से जिला जेल में बंदियों को किया जा रहा योग के प्रति जागरूक

 

>

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरुद्ध बंदियों के गुणोत्तर सुधार हेतु अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व कारागार में आयोजित कराये जा रहे सप्तदिवसीय योग शिविर के पाँचवे दिन योग, ध्यान एवं प्राणायाम हेतु लगभग 54 बंदियों ने प्रतिभाग किया । मानव जीवन पर नियमित रूप से योग करने का सकारात्मक प्रभाव पुष्टित होने के दृष्टिगत बंदियों को मानसिक तनाव एवं अवसाद से मुक्त होने एवं सकारात्मक चिंतन कर अपने भविष्य को समाजोपयोगी बनाने हेतु कारागार में चलाये जा रहे सप्तदिवसीय योग शिविर के आज पाँचवे दिन कारागार अधिकारियों द्वारा बंदियों को योग को उनकी दिनचर्या में सम्मिलित करने हेतु निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व कारागार में आयोजित कराये जा रहे उक्त सप्तदिवसीय योग शिविर को बंदियों के मध्य योग के व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु एक मुहिम के तौर पर चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर  जे०पी० तिवारी, डिप्टी जेलर  सुनील दत्त मिश्रा,  आनंद कुमार जायसवाल आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।