BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना युवा के साथ धोखा: कांग्रेस


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना युवा के साथ धोखा है गांव देहात का युवा सेना में भर्ती के लिए दिन रात मेहनत करता है 4 साल की ठेकेदारी से युवाओं का भविष्य खत्म हो जाएगा। यह बात गौतमबुद्धनगर के पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव विक्रम सिंह नागर ने एक बयान में कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है । छात्र और नौजवानो ने भाजपा को सत्ता तक पहुंचाया और आज सरकार उन्हीं का दमन कर रही है। देश में जो धरने प्रदर्शन व हिंसा हो रही है , उसकी जिम्मेदार भी सरकार ही है। उन्होंने कहा कि सरकार को अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए और मेरी युवाओं से भी अपील है कि शांति बनाए रखें और अपने आंदोलन को हिंसक न होने दें।