>
विजन लाइव/ दादरी
दादरी क्षेत्र के गांव चिटेहरा निवासी आलोक भाटी के यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण कर आईपीएस के पद पर चयनित होने पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रधान ने कहा कि आलोक भाटी की इस उपलब्धि पर पूरे जिले को गर्व है, किसान परिवार से संबंध रखने वाले आलोक भाटी ने जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में यह बड़ी सफलता हासिल की है वह वास्तव में ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आलोक भाटी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए मार्गदर्शक है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जगवीर नम्बरदार, नीरज भाटी एडवोकेट, कुलदीप भाटी, जिला प्रवक्ता रोहित सिंह बैसोया, राजवीर मास्टर, रविन्द्र राठी आदि मौजूद रहे।