BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ईस्टर्न पैरीफेरल पर ट्रक लूट की घटना का थाना दनकौर पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया पर्दाफाश

 

>

 ट्रक की खिड़की खोलकर चालक को तमंचे की नोक पर बंधक बना ट्रक को  ग्राम शाहूपुरा बल्लभगढ़ हरियाणा के जंगल में छोड़ दिया

 विजन लाइव/ थाना दनकौर 

थाना दनकौर पुलिस द्वारा, एक्सप्रेस वे पर ट्रक लूट की घटना का 72 घंटे में किया सफल अनावरण, 03 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 महिन्द्रा पिकअप, 01 मो0सा0, लूटे गये 14 गेट एल्मुनियम व फाईबर के, चालक से लूटा गया मोबाइल, 01 तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अवैध चाकू बरामद किया गया । एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दिनांक 18.06.2022 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा एक्सप्रेस वे पर ट्रक लूट की घटना का 72 घंटे में सफल अनावरण करते हुये 03 लुटेरे अभियुक्तों 1.अमित पुत्र मनीराम निवासी निवासी ग्राम चौमा थाना वृंदावन जनपद मथुरा वर्तमान पता जयदेव का मकान ग्राम चाँदपुर थाना छांयसा जिला फरीदाबाद हरियाणा 2.रिहान पुत्र अजीज मलिक निवासी ऊंचा गाँव थाना सदर बल्लभगढ जिला फरीदाबाद हरिय़ाणा  3.मोहित पुत्र सुभाष निवासी ग्राम चाँदपुर थान छांयसा जिला फरीदाबाद हरियाणा को नौरंगपुर पेट्रोल पम्प के सामने ईस्टर्न पैरीफेरल हाईवे के ऊपर से गिरफ्तार कर लूटा गया समस्त माल बरामद करते हुये घटना का सफल अनावरण किया गया । एडीसीपी ने बताया कि दिनांक 14/15.06.2022 की रात्रि में ईस्टर्न पैरीफेरल पर नौरंगपुर गाँव के पास भ्च् पैट्रोल पम्प के पास तेल कम होने के कारण चालक साबिर द्वारा अपने ट्रक संख्या एचआर38डब्लू 5109 को हाईवे पर ही सड़क किनारे लगा लिया और उसी में सो गया । उक्त ट्रक में एल्मुनियम व फाईबर के बने दरवाजे भरे हुये थे। रात के लगभग 2 से 3 बजे के बीच मोटर साईकिल पर सवार 03 बदमाशों ने ट्रक की खिड़की खोलकर चालक को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया और ग्राम शाहूपुरा बल्लभगढ़ हरियाणा के जंगल में ट्रक से माल खाली कर चालक व ट्रक को वही छोड़ दिया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु00सं0 199/22 धारा 392 भा00वि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ । उक्त घटना का अनावरण करने हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा टीम गठित की गयी। टीम को 18.06.2022 को सूचना मिली की उक्त अभियोग में ट्रक लूटने वाले अभियुक्त लूटे हुये माल के साथ माल को बेचने के लिये बुलन्दशहर जा रहे है । सूचना पर कार्य करते हुये टीम द्वारा लूटे गये समस्त माल को एक महिन्द्रा पिक अप व घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 एचएफ डीलक्स के साथ 03 अभियुक्तों 1.अमित पुत्र मनीराम निवासी निवासी ग्राम चौमा थाना वृंदावन जनपद मथुरा वर्तमान पता जयदेव का मकान ग्राम चाँदपुर थाना छांयसा जिला फरीदाबाद हरियाणा 2.रिहान पुत्र अजीज मलिक निवासी ऊंचा गाँव थाना सदर बल्लभगढ जिला फरीदाबाद हरिय़ाणा  3.मोहित पुत्र सुभाष निवासी ग्राम चाँदपुर थान छांयसा जिला फरीदाबाद हरियाणा को नौरंगपुर पेट्रोल पम्प के सामने ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के ऊपर से एक तमंचा व एक बटनदार चाकू व चालक से लूटे गये मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा अपने एक अन्य साथी हरिओम पुत्र ललित निवासी ग्राम चांदपुर थाना छांयसा जिला फरीदाबाद के साथ मिलकर उक्त ट्रक लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अभियुक्त हरिओम दिनांक 17.06.2022 को एक चोरी की मो0सा0 के साथ फरीदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मोहित उपरोक्त मौके से फरार हो गया था । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके सम्पूर्ण आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।