BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सादोपुर पुस्तकालय से 10 बच्चे यूपी पुलिस की उप-निरीक्षक भर्ती में चयन हुए


विजन लाइव/ सादोपुर

10 बच्चे यूपी पुलिस की उप-निरीक्षक भर्ती में चयन हुए
सादोपुर की झाल पर स्थित The Ambition लाईब्रेरी में आस पास के गांवो के बच्चे पढ़ाई करते है। लाईब्रेरी में बच्चे विभिन्न डिपार्टमेंट में नोकरी के लिए तैयारी करते है जिनमें से 10 बच्चे यूपी पुलिस की उप-निरीक्षक भर्ती में चयन हुए। लाईब्रेरी संचालक व समाजवादी पार्टी जिला प्रवक्ता रोहित सिंह बैसोया ने बताया की ये सभी बच्चें सुबह से शाम तक लाईब्रेरी में पढ़ते थे और इनसे से कुछ पहले लाईब्रेरी में पढ़ कर यूपी पुलिस कांस्टेबल बने और फिर उन्होंने छुट्टी लेकर तैयारी की थी और अंतिम में उप-निरीक्षक चयनित हुए। 
चयनित हुए सभी अभ्यर्थियों के नाम निम्न है:-
मनोज बैसोया सादोपुर, नवीन नब्बू वैदपुरा, निखिल कचैड़ा, अंकित शर्मा लखलावनी, रमन शर्मा बम्बवाड़, निर्मल शर्मा बम्बवाड़, दीपक भाटी बिष्णुली, बॉबी गिरधरपुर, रजनीश वैदपुरा, आदि।
सादोपुर गांव के चयनित हुए अभ्यार्थी मनोज बैसोया को मिठाई खिला कर लाईब्रेरी टीम ने  बधाई दी, साथ मे उपस्थित रहे जगवीर नम्बरदार, निरंकार प्रधान, बिजेंद्र काले, सुनील दरोगाजी, अधिवक्ता ओमिन्द्र बैसोया, विक्रम फौजी, जगविंदर कोच, शक्ति सिंह, विनीत प्रधान आदि।