BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूरजपुर थाने का टॉप-10 अपराधी- एक मोबाइल फोन, अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस व 02 अवैध चाकू बरामद

 

>

  तीनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त कपिल पुत्र प्रताप उपरोक्त थाना सूरजपुर के टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधियो की सूची में शामिल है-सूरजपुर पुलिस

विजन लाइव/ थाना सूरजपुर

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा थाने का टॉप-10 अपराधी सहित 03 शातिर चोर/लुटेरें 1.कपिल पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम साकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर(टॉप-10 अपराधी) 2.कृष्ण पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम साकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर 3.नफीस पुत्र शहीद निवासी मोहल्ला व्यापारियान, कस्बा जहाँगीरपुर, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के निक्को मोड साइट बी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस व 02 अवैध चाकू बरामद हुए है। 

>
>
>

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29.05.2022 को जैतपुर गोलचक्कर के पास से वादी अमन उपाध्याय पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा की गाड़ी कार हुंडई ईओन एचआर 51 एआर 4479 व मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ग्रेटर नोएडा/नोएडा क्षेत्र से वाहन चोरी कर 1.तनवीर सैफी पुत्र सलीम अहमद निवासी अहानगिरान, निकट एक मीनार मस्जिद, कस्बा व थाना जहाँगीराबाद, जिला बुलन्दशहर 2.शाह आलम पुत्र नजर मौहम्मद निवासी मौहल्ला सुनाहारान, कस्बा जहाँगीरपुर, थाना जेवर, गौतमबुद्धगर व 3.रिजवान पुत्र इब्राहीम निवासी मौहल्ला व्यापारयान, निकट एक मीनार मस्जिद जहाँगीरपुर थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर को बेचा जाता है जिनके द्वारा गाड़ी को पार्ट्स में काटकर अलग-अलग बेच दिया जाता है। चोरी की गयी हुंडई ईओन एचआर 51 एआर 4479 गाड़ी को भी अभियुक्तों द्वारा तनवीर सैफी,शाह आलम व रिजवान उपरोक्त को बेचना बताया गया है। तीनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त कपिल पुत्र प्रताप उपरोक्त थाना सूरजपुर के टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधियो की सूची में शामिल है। अभियुक्त तनवीर सैफी, रिजवान व शाह आलम उपरोक्त की तलाश की जा रही है।