BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 08 बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढे

 

 

>

मादक पदार्थ की तस्करी के कब्जे से करीब 5.64 कुन्तल अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग डेढ करोड रूपये) बरामद

 

>

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर

अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 08 अभियुक्त लगभग 5.64 कुन्तल अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग डेढ करोड रूपये) सहित एस0टी0एफ0 गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन मदाक पदार्थ तस्कारों की पहचान एस0टी0एफ0 ने इरशाद पुत्र सीनू निवासी म0नं0 1429/33, किदवई नगर, खाला पार दरोगा की कोठी पप्पू मिठाई वाले के बराबर वाली गली, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर,फिरोज पुत्र इकरामूदीन निवासी गुलिस्ता गार्डन गली नं0 04, एसएससी स्कूल के पास, नूर नगर पूलिया, मेरठ थाना लिसाड़ी, गेट मेरठ,सलमान चौधरी पुत्र मौ0 अकबर अब्बासी, नि0 श्याम नगर मेवगडी मजीद नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ,आरिफ पुत्र नसरूदीन निवासी श्याम नगर रोड गली नं0 10 नियर फातिमा मस्जिद थाना लिसाडी गेट मेरठ,अफजाल अब्बासी पुत्र रमजानी अब्बासी निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली जनपद बागपत,शाहिद पुत्र मूर्तजा निवासी ताडला थाना जानसठ मुजफ्फरनगर,  तेजपाल पुत्र मामराज सिंह निवासी ग्राम नवलगढी थाना नवलगढी झून्झूनू राजस्थान हाल पता- फ्लेट नम्बर 203 सुनंदा रेजिडेन्सी सुन्दरम स्ट्रीट गॉधी नगर थाना टूटाउन विजयवाडा आन्ध्र प्रदेश और दिव्यांश कुमार उर्फ माटू पुत्र विनोद कुमार निवासी 1217/3 शास्त्री नगर सेक्टर-3 थाना नौचन्दी मेरठ के रूप में की है। इनके कब्जे से 5.64 कुन्तल अवैध गांजा (कुल 327 पैकेट), 01 मारूति अर्टिका कार नम्बर-पीबी-11बीयू-8509, 01 मारूति एसएक्स 4 कार नम्बर-डीएल-2-सीएपी-8216 और 06 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों की गिरफ्तारी हेतुएस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्री देवेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, नोएडा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सचिन कुमार, एसटीएफ, फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 03-06-2022 को एसटीएफ फील्ड इकाई गौतमबुद्धनगर की टीम को विश्वस्त सूत्रों एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गैंग तेलंगाना उड़ीसा बार्ड से 02 गाड़ियों में अवैध गाजा लेकर एनसीआर व मेरठ क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए आया हुआ है जिनकी गाड़िया जिला पंचायत कार्यालय के समीप खडी हुई है। इस सूचना पर एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर की पुलिस को साथ लेकर गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर उपरोक्त दोनों गाड़ियों में बैठे सभी 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई। एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी आयु लगभग 34 वर्ष है और 05 वीं तक पढ़ा है। बताया कि वह पुराने एलईडी बल्ब को ठीक कराकर रू0 100/- में 04 बेचने का काम करता था। अभियुक्त इरशाद ने बताया कि सलीम पुत्र अनवर निवासी ग्राम खामपुर, थाना छपार, जनपद मुजफफरनगर उसका रिश्तेदार है, जो पहले से ही अवैध गांजा सप्लाई का धन्धा करता है। सलीम एवं उसके साथी अमान पुत्र इलियास निवासी मेरठतथा विकास त्यागी पुत्र योगेन्द्र निवासी बागपतने अब से लगभग 01 वर्ष पहले उसे अपने साथ उड़ीसा ले जाकर एवं वहॉ से गांजा लाकर सप्लाई करने के अवैध धन्धे में लगा दिया था। हम लोग उडीसा/आन्ध्र प्रदेश से लगभग 2500 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से अवैध गांजा खरीदते हैं और उसको कारों की डिग्गी व खिड़कियों में बनाई गई गोपनीय कैविटी में छिपाकर हैदराबाद, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से होते हुए उ0प्र0 के आगरा से होकर नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफफरनगर आदि जनपदों में इस अवैध गांजा को ऊचे दामों में बेचते हैं।