BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तीन दुपहिया वाहन चोर कुल 05 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

 

>

 विजन लाइव/ थाना फेस 2 नोएडा

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा तीन दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 मो0सा0 बरामद किया गया है। दिनांक 19/06/2022 को वादी  पंकज तंवर पुत्र विलेश सिंह निवासी याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा द्वारा सेक्टर 85 याकूबपुर से अपनी मो0सा0 महिन्द्रा सैन्चुरो न0-यूपी 16 एआर 2078 को चोरी कर ले जाने की सूचना के आधार पर मु000 254/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था जिसमें आज दिनांक 20.06.2022 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन रोड से घटना कारित करने वाले अभियुक्तों 1. लाभ सिंह पुत्र सौदागर गली नं0 12 झण्डापुर थाना कौशाम्बी गाजियाबाद मूल पता गांव लुहाटीकट मोहम्मदाबाद गुहाना जनपद 2. सुजीत पुत्र धर्मजीत राम निवासी गांव भुजही थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ उ0प्र0  3.सन्दीप पुत्र हंसराज निवासी गेझा रोड भंगेल मूल निवासी कटियारी थाना घोसी मऊ उ0प्र0 को थाना फेस 2 क्षेत्र से कल ही चोरी हुयी मोटरसाइकिल व थाना बीटा 2 के मु000-1066/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मो0सा0 स्पलेन्डर व अन्य जगहो से अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी कुल 05 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।