>
>
>
विजन लाइव / थाना सूरजपुर
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, फर्जी पुलिसवाले बन कर ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाडी व अवैध चाकू बरामद किया है। दिनांक 20.06.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 335/2022 धारा 323/342/384 भादवि के अंतर्गत फर्जी पुलिसवाले बन कर ठगी करने वाले 03 अभियुक्तों 1. दीपांशु उर्फ बन्टी पुत्र अनिल यादव निवासी ग्राम आर्कियारपुर थाना बकेवर जिला इटावा वर्तमान पता डिफेन्स एम्पायर 1 कालोनी तिलपता थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 2. विमलेश कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मुर्रा थाना बिधुना जिला औरेया 3. श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम नगला हीरे थाना भरथना जिला इटावा को निक्को मोड सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक गाडी फोर्ड फीगो तथा एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। दिनांक 01.05.2022 को अभियुक्तों दिपांशू उर्फ बन्टी व विमलेश के द्वारा स्वंय को पुलिस वाले बताते हुए मुकदमा उपरोक्त के वादी श्री राजेश पुत्र श्री भगवानदास निवासी गौर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश वर्तमान पता ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को उनकी गाडी चोरी की बताकर बरामद गाडी फोर्ड फीगो में बैठा लिया गया था और अभियुक्तों द्वारा वादी श्री राजेश से उनका फोन लेकर राजेश के साथ मारपीट कर पिन नम्बर पूछकर फोनपे के माध्यम से वादी के 58,500/- रुपये अभियुक्त दिपांशू के खाते में ट्रांसफर कर लिये थे और राजेश को गाडी से उतारकर भाग गये थे। पूरी घटना के दौरान अभियुक्त श्यामवीर पुलिस पर निगरानी रखे हुए था और फोन से घटना कारित कर रहे अभियुक्तों के सम्पर्क में था पूर्व पंजीकृत अभियोग संख्या -335/2022 धारा 323/342/384 भादवि में धारा 120बी की वृद्धि तथा बरामद चाकू के सम्बंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0स0 387/2022 धारा 4/25 भादवि0 पंजीकृत किया गया है।