विजन लाइव/ थाना इकोटेक- 03
दिनांक 18.05.2022 को थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की मदद से अभियुक्त 1. अभिषेक चाहर पुत्र चन्द्रपाल निवासी नंगला झब्बा नहचानी थाना कागरोल जिला आगरा 2- केशव पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम सहारा थाना मलपुरा जिला आगरा को सीआइएसएफ SSG कैम्प सुत्याना में चल रही कांस्टेबल/जीडी भर्ती -2021 PET/PST शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक दक्षता परीक्षा में बायोमैट्रिग अँगूठे के मिलान व फोटो का मिलान न होने पर तथा फर्जी दस्तावेजो को लेकर षडयन्त्र के तहत धोखाधडी करने की नियत से शामिल होकर परीक्षा देते हुये सीआईएसएफSSG कैम्प सुत्याना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,एडमिट कार्ड, ई एडमिट कार्ड, उपस्थित प्रपत्र, आधार कार्ड, फोटो ,आय प्रमाण पत्र बरामद हुये हैa ।