>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
NIET के प्रबंधन विभाग में
इंडस्ट्री व्याख्यान श्रंखला के अंतर्गत चाटर्ड अकाउंटेंट एवं वरिस्ट फाइनेंस
डायरेक्टर मॉग्लिक्स लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमटेड हिमांशु चटवाल ने स्टार्टअप्स
की फंडिंग के लिए मार्केटिंग की महत्ता को विस्तार से बताया। कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के सलाहकार डॉक्टर प्रमोद पाठक
एवं विभागाध्यक्षा डॉक्टर सोनिआ मुंजाल के द्वारा हिमांशु चटवाल का स्वागत किया
गया। तदोपरांत स्पीकर ने बड़े ही रोचक तरीके से छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित
किया तथा स्टार्टअप के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। व्याख्यान में जोमाटो, स्विग्गी, ओला, उबेर स्टार्टअप्स के
बारे मैं बताया गया एवं उनकी रणनीति पर चर्चा की। सेशन में हिमांशुजी ने कपशप मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के उदहारण
की मदद से समझाया। सेशन के दौरान छात्र छात्राओं ने कई प्रश्न पूछे जिसका उत्तर
मुख्या वक्ता ने एक एक करके दिया। सेशन के दौरान छात्र बहुत की उत्साहित
दिखे। प्रोग्राम
का संचालन साक्षी गर्ग ने किया। प्रोग्राम को सार्थक बत्रा, आयुषी, गौरव , प्रियंका आदि ने
संचालित किया। कायक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण डॉ स्मिता, डॉ नवनीश, डॉ इमरान, श्रीमती मीनू, इफ्तिकार,
अन्नपूरना का विशेष सहयोग रहा।
प्रोग्राम के अंत में प्रवंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक अजय गंगेले ने सभी
का आभार व्यक्त किया।