>
थाना ए.एच.टी.यू. पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार व दो मोबाइल फोन व नकद 9000 रूपये बरामद
विजन लाइव / थाना
ए.एच.टी.यू.
थाना ए.एच.टी.यू. पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 02 अभियुक्त 1.भुनेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी डी-55 सिद्धार्थ बस्ती जंगपुरा दिल्ली (स्थाई पता- गाँव मिलक शाहपुर थाना गढी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश) 2. मौ0 रजाउल्ला उर्फ निहाल पुत्र मौ0 शफीउल्ला निवासी मकान न0-568ए गली न0-16 एच ब्लाक संगम बिहार दक्षिण दिल्ली (स्थाई पता-गाँव धोली पकरी थाना सकरा जिला मुज्जफ्फरपुर बिहार) को गिरफ्तार किया गया तथा 02 महिला पीडिता को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो कार 1.हुन्डई आई-20 रजि0न0-डीएल 4सी एपी 3915 सफेद रंग 2. हुन्डई प-10 रजि0न0 डीएल 7 सीजे 6489 लाल रंग, दो मोबाइल फोन व ₹9000/- नगद बरामद हुए। उक्त संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 233/2022 धारा 370(ए) भा.द.वि. व 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्ध नगर पर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध करने का तरीका, अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गूगल साईट् व व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से जनता के लोगों से बात करते हैं। डील होने पर हम लोग लड़कियों के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार चलाते हैं ।