BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन गौतमबुद्धनगर का भ्रमण/आकस्मिक निरीक्षण किया गया

 

 

>
>
>

लाईब्रेरी में पुस्तकों के रखरखाव व अन्य भारतवर्ष के महान लेखकों स्वामी विवेकानन्द, डॉ00पी0जे0 अब्दुल कलाम, पंडित रविशंकर, लेखक रामधारी सिंह दिनकर एवं विद्या भवन द्वारा लिखी पुस्तकों को सम्मिलित करने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर  आलोक सिंह द्वारा अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन व अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इलामारन  के साथ रिजर्व पुलिस लाईन गौतमबुद्धनगर के परिसर का भ्रमण/आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन में परिसर के निर्माणाधीन व निर्मित भवनों आदि की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया साथ ही आवश्यकताओं के आधार पर सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए। परिसर में स्थित लाईब्रेरी में पुस्तकों के रखरखाव व अन्य भारतवर्ष के महान लेखकों स्वामी विवेकानन्द, डॉ00पी0जे0 अब्दुल कलाम, पंडित रविशंकर, लेखक रामधारी सिंह दिनकर एवं विद्या भवन द्वारा लिखी पुस्तकों को सम्मिलित करने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वॉलीवाल ग्राउण्ड के रखरखाव, पानी की टंकी/तालाब की साफ सफाई के लिये प्रतिसार निरीक्षक गौमतबुद्धनगर को निर्देशित किया गया। परिसर में स्थित मन्दिर के गेट पर डस्टबिन एवं लोहे का शू स्टैण्ड बनवाने, लाईन परिसर में बने आवासों के सामने बिजली के तारों को अण्डर ग्राउण्ड किये जाने के साथ नालियों की साफ सफाई भी सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिसर में बने तालाब/वैटलैंड की सफाई व किनारे पर लगी फुलवारी की नियमित तौर पर हेजकटिंग कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही आवासों का मरम्मत कार्य, पेन्ट एवं आदर्श बैरक का नवीनीकरण /सौन्दर्यीकरण कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया।