BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ऑपरेशन “पाताल” के अंतर्गत कई बदमाश गिरफ्तार किए

 

>


>
>

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ऑपरेशन पातालके अंतर्गत अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने कई बदमाश गिरफ्तार किए हैं। थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन पातालके अंतर्गत 02 अभियुक्त 1.मोनू पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी सुमनलता का मकान, कनिका डेयरी के पास, दामोदर विहार, खोड़ा कॉलोनी, जिला गाजियाबाद 2.जितेन्द्र कुमार पुत्र वीरपाल निवासी राजवीर यादव का मकान, कनिका डेयरी के पास, दामोदर विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद मूल पता-सावितगढ़, थाना पहासू, जिला बुलंदशहर को ट्रक मार्केट, ग्राम रायपुर सेक्टर-126 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल हीरो हंक, 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अवैध चाकू व लूट के 02 मोबाइल फोन बरामद किये गये है। अभियुक्तों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल का प्रयोग करके मोबाइल लूट की घटना कारित की जाती है। बरामद हुए मोबाइल फोन व अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध के जानकारी की जा रही है।  थाना दनकौर पुलिस द्वारा ऑपरेशन पातालके अंतर्गत अवैध असलहे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला एक अभियुक्त शहवाज पुत्र इरफान निवासी ग्राम अट्टा फतेहपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को गांव अट्टा फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है। अभियुक्त द्वारा अपने हाथ मे अवैध तमंचा लेकर लहराते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था जिसकी पहचान कर अभियुक्त शहवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन पातालके अंतर्गत अवैध तमंचे बनाने वाला 01 अभियुक्त विक्की हलदर पुत्र गणेश हलदर निवासी डी-112, न्यू अशोक नगर, दिल्ली वर्तमान पता छिजारसी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के हिण्डन नही के किनारे निर्माणाधीन मकान, सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .12 बोर, एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो अधबने तमंचे .315 बोर, चार नाल के टुकङे .12 बोर, चार लोहे की ट्रेगर पत्ती ,दो लोहे की चिमटानुमा पत्ती, दो आरी ब्लेड, एक लोहे की पत्ती, दो लोहे के गुटके, दो पेचकस, दो लोहे की छेनी, दो लोहे की छोटी बङी शुम्भी, एक हथौङी, एक लोहे की आरी मय ब्लेड, एक लोहे का 05 किलो का बाट, एक लकङी का टुकङा, एक बैट्री, एक एलईडी लाईट मय बायर, कुछ स्क्रू पेंच, एक गैस सिलेन्डर मय रेगूलेटर लगा व एक लकङी काटने की आरी बरामद की गई है। अभियुक्त द्वारा हिण्डन नही के किनारे एक निर्माणाधीन मकान, सेक्टर-63 में अवैध देशी तमन्चा बनाया जा रहा था। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि तमन्चा बनाकर वह  दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करते है। अभियुक्त का 01 साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।