BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अमरपुर जागीर में सीसी रोड में खराब गुणवत्ता की सामग्री लगाए जाने का मामला उजागर

 

>

 

>

ग्रामीणों ने सीसी रोड का निमार्ण करने वाले ठेकेदार की शिकायत करते हुए ब्लैक लिस्ट किए जाने की, की है मांग

 

>


>

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम अमरपुर जागीर में सीसी रोड में खराब गुणवत्ता की सामग्री लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बनाई गई सीसी रोड बनने से पहले ही उखडने लगी है। ग्रामीणों ने सीसी रोड का निमार्ण करने वाले ठेकेदार की शिकायत करते हुए ब्लैक लिस्ट किए जाने की मांग की है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना को लिखे गए पत्र में ग्रामीणों ने अवगत कराया है कि ग्राम अमरपुर जागीर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 के तहत आता है। मार्च-2022 में यहां सीसी रोड बनाने का कार्य शुरू किया गया था।

>
ग्रामीणों ने निमार्ण कर्ता पर आरोप लगाया है कि सीसी रोड की मोटाई 12सीएम व 10 सीएम ही डाली गई है और साथ ही बेहद खराब गुणवत्ता वाली निमार्ण सामग्री का प्रयोग किया गया है। यही कारण है कि यह सीसी रोड बनने के एक महीने के बाद ही उखडना शुरू हो गई है। इस बात की शिकायत जब ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजिनियर से फोन द्वारा की। ग्रामीणों की इस शिकायत पर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा सीसी रोड की महज लीपा पोती तो शुरू कर दी गई, किंतु कोई ठोस समाधान नही किया गया। एक बार फिर अब ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना को लिखित में शिकायत की गई है। इस शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों और साथ ही सीसी रोड का निमार्ण करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए सीसी रोड का पुनःनिर्माण करावा जावे। इस बारे में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजिनियर वीपी सिंह से मामले में जानकारी के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया, मगर उनसे बाते नही हो सकीं।