>
>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
घर से लापता हुए युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस को युवक की लाश गांव के जंगल में मिली है। बताया गया है कि ईंट से कुचलकर युवक की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक दनकौर कोतवाली क्षेत्र के देवटा गांव निवासी 32 वर्षीय सतीश ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कंपनी में काम करता था। गुरुवार की दोपहर को गांव में ही किसी से मिलने की बात कहकर सतीश घर से निकला था। जब शाम तक वो नहीं लौटा तो पूरा परिवार चिंतित हो गया। इसके बाद देर रात तक पूरा परिवार उनको तलाशता रहा। सतीश का फ़ोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा था, आखिर परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस से की। आज सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि गांव के जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो परिवार के लोगों ने सतीश के रूप में शव की शिनाख्त की। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, सिर पर ईंट से प्रहार के भी निशान हैं। पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने ईंट के हमले से सतीश की हत्या की है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।