BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

देश के अलग-अलग क्षेत्र में जमीनी स्तर पर सेवा कर रहे रियल हीरोज की सच्ची कहानी दिल को छूने वाली हैं: रुबिका लियाकत


विजन लाइव / गाजियाबाद
कौशांबी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में हीरो नेक्स्ट डोर अवार्ड बदलाव की ओर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नंद कृति वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया था। आयोजन में मुख्य भूमिका एक्टर मनोज शर्मा व उनकी पत्नी डॉ नंदिता शर्मा की रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एबीपी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार व टीवी एंकर रूबिका लियाकत रहीं। साथ ही उनके पिता अमन लियाकत भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रुबिका लियाकत ने कहा कि मंच पर उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र के हीरोज को देखा और सम्मानित करना उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कहा अक्सर ऐसे मंच पर पाकर वह खुद को रियल हीरो के सामने छोटा महसूस करती हैं। कार्यक्रम में पद्मश्री से नवाजे जा चुके व कोरोना काल में दिल्ली में कोरोना पीड़ितों के शव का दाह संस्कार करने वाली संस्था शहीद भगत सिंह के प्रमुख जितेंद्र सिंह शंटी और ऑक्सीजन मैन गुरप्रीत सिंह रम्मी को भी विशेष से सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की सराहना की गई। मंच संचालन और मुख्य आयोजक मनोज शर्मा ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि हर साल समाज के अलग-अलग क्षेत्र के ऐसे लोगों को मंच पर सम्मानित किया जाए, जो अपनी जी तोड़ मेहनत से दूसरे लोगों की जिंदगी संवारने का काम कर रहे हैं। चिड़िया के ढाई लाख घौंसले बनाने वाले राजेश खत्री भी हुए सम्मानित हीरोज नेक्स्ट डोर अवार्ड बदलाव की ओर के तहत मनोज शर्मा व उनकी पत्नी डॉ नंदिता शर्मा ने चिड़िया के घौंसले बनाने वाले राकेश खत्री को सम्मानित किया। राकेश खत्री अब तक ढाई लाख से ज्यादा घौंसले बनाकर लोगों को दे चुके हैं। साथ ही वह फ्रूटी के खाली डिब्बों से भी चिड़ियों के लिए हट बनाते हैं।उन्होंने बताया कि वह एनजीओ के जरिए इस पूरे काम को करते हैं और इस काम की प्रेरणा देने और इसे आगे बढ़ाने का प्रेरणास्रोत उनका बेटा है। जो पिछले 15 सालों से लगातार उन्हें इस क्षेत्र में सहयोग कर रहा है। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आलोक और उनकी पत्नी निशा को भी सम्मानित किया गया। उनके जन्मदिवस के अवसर पर मंच पर बर्थडे सेरेमनी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में पंकज जैन, संजीव गर्ग, अमन, शिवम, प्रदीप खत्री कुश्ती खिलाड़ी, पर्सनाल्टी डवलपर डॉ रीता गंगवानी, बाईकर प्रीति, आशुतोष कौशिक एक्टर व नंदकृति संस्था से जुड़े अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान रूद्र प्रताप त्यागी भाजपा नेता, हड्डी रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉ. विपिन त्यागी, आईएमई कॉलेज के प्रमुख एचपी गुप्ता,राकेश शर्मा, व्यापारी बालकृष्ण गुप्ता, भाजयुमो नेता अन्नू पंडित, भाजपा नेता प्रदीप चौधरी, आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, आदेश भाटी, इकलाख अब्बासी, पंकज भारद्वार, नीता भार्गव, पूजा, राहुल शर्मा, आशुतोष पंडित सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में इस समारोह में शामिल हुए। मेयर और नगर आयुक्त भी किए गए सम्मानित गाजियाबाद के महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को भी हीरो नेक्स्ट डोर कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।इस दौरान नगर आयुक्त और महापौर ने एक दूसरे की तारीफ की और नगर आयुक्त ने अपनी शायरी सुनकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी प्रियंका व उनकी पुत्री ईवा भी साथ मौजूद थी।उन्होंने कार्यक्रम लंबे समय तक मौजूद रहते हुए आनंद लिया