>

>

>

>

विजन लाइव/दनकौर
दनकौर स्थित बिहारी लाल इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन किया गया। एक दिन पहले हुई वर्षा के चलते हुए समर कैंप में हालांकि छात्र छात्राओं की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नही पाईए साथ ही खेलों का आयोजन इनडोर यानी हॉल में कराया गया। इस मौके पर छात्र व छात्राओं को क्रीडा अध्यक्ष कुलदीप सिंह भड़ाना के द्वारा सतरंज खेल के नियमों के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही शतरंज खेल को खिलाया गया। वहीं स्काउट टीचर जयप्रकाश के नेतृत्व में स्काउट गाइड के द्वारा समर कैंप में कई खेल आयोजित कराए गए,जिसमें छात्र व छात्राओं को ध्वनि संकेतों को समझने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही स्काउट के छात्रों ने साहसिक क्रिया कलापों का भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर हरिप्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार कटियार, नरेश शर्मा समेत कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।