BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जगत फार्म चौकी परिसर में व्यापारी पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

 

>

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के जगत फार्म चौकी परिसर में व्यापारी पर हमले के मामले में पुलिस ने जहाँ हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं कमिश्नर आलोक सिंह ने बीटा 2 कोतवाली के एसएसआइ राम कुमार व चौकी इंचार्ज हरी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित पंकज चौधरी को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पंकज आइटीबीपी में एसआइ है। जगत फार्म बाजार में रितेश कुमार की दुकान है। बुधवार रात वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उनकी कार के पीछे एक कार गलत ढंग से खड़ी थी। वह कार का वीडियो बनाने लगे। इस दौरान कार सवार लोग वहां पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। कार चोरी की थी, इस कारण दूसरे पक्ष के लोग घबरा गए। आरोपित ने आइटीबीपी का दारोगा बताकर अपना कार्ड दिखाया, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। विवाद होते-होते व्यापारी जगत फार्म पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। विवाद बढ़ने पर आरोपित ने व्यापारी पर हमला बोल दिया। हमले में व्यापारी के सिर में चोट आई। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना के काफी देर बाद भी मौके पर चौकी इंचार्ज व एसएसआइ नहीं पहुंचे। इस कारण पुलिस कमिश्नर ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। आरोपित पंकज चौधरी पिछले कुछ समय से आइटीबीपी केंद्र ग्रेटर नोएडा में प्रशिक्षण ले रहा था। बुधवार को अपने कुछ साथियों के साथ जगत फार्म गया था। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपित को कुछ माह पूर्व कार लावारिस हालत में मिली थी। इसके बाद वह कार का उपयोग कर रहा था। व्यापारी द्वारा कार का वीडियो बनाने से आरोपित को लगा था कि कार चोरी की होने की जानकारी व्यापारी को हो गई है।