>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
थाना कासना कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये नकद, 1 तमंचा 315 बोर के साथ 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक थाना कासना पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों मनीष उर्फ मोंटी पुत्र चम्पत निवासी ग्राम शरावा थाना शिकारपुर बुलन्दशहर, सुमित पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम शेरपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशह और हरिओम पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम शेरपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर को घरबरा रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 07 एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये नकद, 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों/ अभियुक्तों द्वारा ग्रेटर नोएडा, नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर चोरी, लूट, छिनैती तथा एटीएम पर जाकर लोगों के एटीएम कार्ड उन्हें धोखा देकर बदल कर उनके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर उनके पैसे निकाल लेते हैं।