BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पुलिस द्वारा शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

>
>

विजन लाइव/ जेवर  

थाना जेवर पुलिस द्वारा शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाला अभियुक्त आमिर पुत्र रहीश खाँ निवासी उँची दनकौर धौबी वाला मौहल्ला थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर को प्रज्ञान स्कूल कस्बा जेवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।  थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 24/25.05.2022 की रात्रि में समय लगभग 01.00 बजे कैलाश अस्पताल से मीमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि मजरुब शाहरुख पुत्र शेरु निवासी मौ0 मानक चौक कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष गोली लगने से घायल हो गया है। प्राप्त सूचना पर तत्काल  संज्ञान लेते हुये थाना जेवर पुलिस द्वारा घटना की जानकारी की गयी ज्ञात हुआ कि शकील खाँ पुत्र ईद मौहम्मद निवासी मौ0 मानक चौक कस्बा व थाना जेवर  गौतमबुद्धनगर की पुत्री की शादी का कार्यक्रम (मडाहा) हो रहा था जिसमे परिजन/ रिश्तेदार  एकत्रित हुये थे जिसमे आरिफ पुत्र शकील खां निवासी मौ0 मानक चौक कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर के साले आमिर पुत्र रहीश खाँ निवासी उँची दनकौर धौबी वाला मौहल्ला थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर के द्वारा हर्ष फायरिग की गयी जिसमे शाहरुख उपरोक्त को कंधे मे गोली लगी है।