BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सीसीटीवी सिक्योरिटी सिस्टम तकनीशियनों को कौशल सीखाएगा ईएसएससीआई

 

>

.ईएसएससीआई और जीएमईएस ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

 विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने सीसीटीवी सिक्योरिटी सिस्टम तकनीशियनों को कौशल सीखने के लिए जीनियस माइंड्स एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है। सीसीटीवी तकनीशियन प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम यानी सर्विलांस अनमार्क्ड का शुभारंभ किया गया और इस मौके पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक तकनीशियनों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम को ईएसएससीआई इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों की एसोसिएशन एलसीना, एमएआईटी समेत सीगेट, हाई.फोकस, रेस्टोर, सिरोटेक ने अपना समर्थन दिया था। यह मल्टी.सिटी कार्यक्रम एमओयू की शर्तों के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम है। जिसके तहत जीनियस माइंड एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सीसीटीवी इंस्टालर यानी फील्ड तकनीशियन प्रशिक्षणए या इंडस्ट्री सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के लिए 8 घंटे का सर्टिफिकेट रिफ्रेशर कोर्स प्रदान करेगा। जिसका मूल्यांकन इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर ईएसएससीआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ0 अभिलाषा गौड़ ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस अनमार्क्ड के जरिये फील्ड तकनीशियनों को नई टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट के बारे में बताया, ताकि वह फील्ड में अच्छे से काम कर सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए यह एक अच्छी पहल है और हम देश के हर कोने तक पहुंचने के लिए इस कार्यक्रम को जारी रखेंगे। इसके जरिये स्किल इंडिया मिशन का सपना भी पूरा होगा। रेस्टोर लैब के फाउंडर और सीईओ शरद श्रीवास्तव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स वीडियो निगरानी समय की आवश्यकता है। यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, और हमारे फील्ड टेक्नीशियन, पार्टनर और ग्राहक को समान रूप से नवीनतम तकनीकों और उत्पादों को लगातार अपडेट करने की आवश्यकता है। इस दृष्टिकोण के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसे पूरे भारत में करने की योजना है।