BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रात मे ऑटो चलाते है तथा जो सवारी सामान लेकर जाती है, मौका पाकर सामान चोरी कर लेते है

 

>

सवारी के सामान की चोरी करने वाले 03 शातिर ऑटो चालक चोरी के माल व 01 लाख 10 हजार रूपये नकद के साथ गिरफ्तार

विजन लाइव/ थाना सूरजपुर  

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 30.05.2022 को मु00सं0-348/2022 धारा 379 भादवि में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगणों 1.समीर पुत्र सकील निवासी नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर  , 2.साहिब पुत्र सईद नि0 मैवों की चौपाल बडा बाजार कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ,3. फरमान उर्फ रियान पुत्र शमशाद निवासी मेवो की चौपाल बडा बाजार गोतमपुरी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। तथा तीनो अभियुक्तों के कब्जे से अलग अलग माल व रूपये बरामद हुए है तथा अभियुक्त साहिब और समीर उपरोक्त द्वारा बताया कि हम ऑटो चालक है और रात मे ऑटो चलाते है तथा जो सवारी सामान लेकर जाती है मौका पाकर सामान चोरी कर लेते है। दिनांक 19.05.2022 को हमारे ऑटो में एक महिला बैठी थी और हमारा ऑटो अचानक से डिवाईडर से टक्करा गया और महिला नीचे गिर गयी और उस महिला को वही छोड़कर हम अपना ऑटो लेकर उस महिला का सामान जेवरात आदि चोरी करके ले गये थे । बाद में चोरी किये गये जेवरात आदि को अपने साथी फरमान उर्फ रियान उपरोक्त के माध्यम से गलवाकर बेचने के लिए एक सुनार से बात हो गयी थी और सुनार द्वारा करीब एक लाख पचास हजारे रूपये हमें मिल गया था । और सुनार ने गले हुए सोने की टिकली को दो-तीन दिन बाद लेने की कही थी। तथा चांदी की पाजेब व सैम्पल हम दोनो ने आपस में बाट ली है। तथा प्राप्त रूपयो को हम तीनो ने आपस में बाँट लिया था। अब हमारे पास खर्च करने के बाद कुल एक लाख दस हजार रूपये बचे है। घटना का विवरण-दिनांक 28.05.2022 को थाना सूरजपुर पर वादी तहरीर के आधार पर मु00सं0-348/2022 धारा 379 भादवि बनाम ऑटो चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।