BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने लगाया हार्ट चेकअप कैम्प

 

>
>
>

विजन लाइव/ दनकौर

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा सर्व सुखानी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से श्री द्रोणाचार्य  मन्दिर प्रांगण दनकौर में हार्ट चेकअप कैम्प लगाया गया। जिसमें 80 लोगों ने  ब्लड प्रेशर व ईसीजी की जाँच करायी l मुख्य अतिथि DCP विशाल पांडेय  ने रोटरी क्लब व सर्व सुखानी ट्रस्ट के सभी सदस्यों को कैम्प लगाकर लोगों की सेवा करने के लिये बधाई दी। कैम्प में डॉक्टर द्वारा लोगों को कम नमक, तली भुनी व बाहर का न खाने की सलाह दी गयी। कैम्प में अशोक अग्रवाल ,कपिल गुप्ता ,मुकुल गोयल ,विनय गुप्ता ,कपिल शर्मा ,विकास गर्ग ,पीयूष गोयल ,ध्रुव गोयल ,आशीष जैन आदि उपस्थित रहे।