BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पैदल मार्च करते हुए डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई

 

>
>
>
>

 विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा चेकिंग के दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क पहनने के लिए समझाया गया और नियमों का पालन ना करने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी सड़क पर अतिक्रमण न करने एवं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। सड़क, मॉल व सर्राफ की दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष अभियान चलाते हुए बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है। साथ ही साथ महिलाओं को पुलिस सहायता कार्ड भी वितरित किये गये है जिसमें पुलिस हेल्प लाइन नम्बरों की सूची उपलब्ध होती है। जिससे किसी भी कठिनाई एवं परेशानी में महिलाओं द्वारा उक्त साझा किये पुलिस सहायता कार्ड में उपलब्ध नम्बरों पर सूचना व अपनी परेशानी से पुलिस को अवगत कराया जा सकें।