रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यातायात के नियमों का पालन करना और किसके साथ ही सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना है: एके पांडे
विजन लाइव/ रुस्तमपुर
रुस्तमपुर स्थित नारायण पब्लिक स्कूल में रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम संपन्न हुआ। रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरटीओ एके पांडे ने कहा कि रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यातायात के नियमों का पालन करना और किसके साथ ही सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना है। उन्होंने कहा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बिल्कुल भी वाहन ना चलाएं इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाना दूसरों को भी मुसीबत में डालना है जीवन बड़ा अनमोल है खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों की भी सुरक्षा करें यह प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। उन्होंने कहा कि वाहन को एक निश्चित गति से चलाया जाना जरूरी है साथ में बगैर हेलमेट के और सीट बेल्ट के बिल्कुल भी गाड़ी ना चलाएं। यातायात के नियमों का पालन करते हुए जान है तो जहान है कि बगैर हेलमेट के सीट बेल्ट के गाड़ी नहीं चलाएंगे सभी छात्र छात्राओं अध्यापकों और अभिभावकों को एआरटीओ एके पांडे ने शपथ भी दिलाई। नारायणा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ट्रैफिक सेफ्टी से सड़क पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित रह सकता है।
सभी की जिम्मेवारी बनती है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करें। नारायणा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य राज लता सिंह ने कहा कि खासकर महिला अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दें और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बिल्कुल भी वाहन न चलाने दें साथ ही हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट लगाना निहायत जरूरी है। इस मौके पर अजय शर्मा, लोकेश चौहान, हरिओम सिंह, संजय सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।