>
विजन लाइव/कासना
बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य सीपी शर्मा, परस्नातक विभाग की अध्यक्षा डा0 अश्विनी नायर, बाल चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 पुनीत गर्ग एवं परस्नातक छात्राएं डा0 निधि, डा0 सच, डा0 अभिलाषा, डा0 प्रज्ञा, डा0 मेघना और डा0 मनीषा द्वारा उदय पब्लिक दादूपुर दनकौर में विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर में एक निशुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। इस निशुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर में कुल 55 मरीजों का परीक्षण, जागरूकता एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान मरीजों की रक्तचाप एवं ब्लड शुगर की भी जांच की गई, जिनमें से 4 उच्च रक्तचाप एवं 4 मधुमेय से पीडित मरीज मिले। यह शिविर अनिल तायल की उपस्थिति में कमलारानी, जगदीश तायल मैमोरियल ट्रस्ट कासना के सहयोग से आयोजित किया गया।