BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विनय आर्य यूपी हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स पद पर चयनित

विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
विनय आर्य पुत्र महेश सिंह भाटी यूपी हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स पद  पर चयनित हुए हैं। मनीष भाटी बी.डी.सी. कठहेरा ने बताया की जनपद गौतमबुद्धनगर के दादरी ब्लाक के ग्राम  कठेड़ा के महाशय रामपाल सिंह आर्य के पौत्र विनय आर्य पुत्र श्रीमती रीता एवं  महेश सिंह भाटी ने उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमिशन के अंतर्गत वाणिज्य विषय में चयनित होकर जिले एवं अपने गांव के साथ-साथ अपनी गुर्जर बिरादरी का  नाम रोशन किया है। विनय आर्य की इस सफलता पर समस्त व ग्रामवासी एवं गुर्जर कम्युनिटी को गर्व है। विनय आर्य आरंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं, उनकी बेसिक शिक्षा होली चाइल्ड अकेडमी दादरी , केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी एवं माध्यमिक शिक्षा सैफाली पब्लिक स्कूल दादरी  से हुई है । ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से हुई है। विनय आर्य ने तीन बार लगातार नेट की परीक्षा 99%  से उत्तीर्ण की है। विनय आर्य ने नेट परीक्षा में जेआरएफ प्राप्त किया है।