बदमाशों के कब्जे से 25 लाख 50 हजार रुपये नगद व फोर्ड ईको स्पोर्टस कार रजि नं0 डीएल 10 सीएफ 7386 बरामद की गई
>
विजन लाइव/थाना बिसरख
थाना बिसरख पुलिस द्वारा कमीशन का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 25 लाख 50 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया है। एडीशनल डीसीपी इलामारन ने पत्रकारों को बताया कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा कमीशन का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त 1.हर्षद उर्फ महेश पुत्र बीका भाई 2.पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश 3.अरविन्द कुमार पुत्र तुलसी राम को थाना क्षेत्र के चेरीकाउन्टी सोसाइटी के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 25 लाख 50 हजार रुपये नगद व फोर्ड ईको स्पोर्टस कार रजि नं0 डीएल 10 सीएफ 7386 बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों का अपराध करने का अलग तरह रहा है, दिनांक 01.04.2022 को थाना बिसरख पर वादी रोहित कुमार पुत्र शिव कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 178/2022 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमे अभियुक्तों द्वारा वादी को बहला-फुसलाकर 20 लाख रूपये हडप लिए गए थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम आम जनता के लोगों से एक लाख रूपये के बदले दस प्रतिशत कमीशन का लालच देकर बडे नोट के बदले छोटे नोट देते थे व उससे ज्यादा धनराशि पर कमीशन की प्रतिशतता को बढ़ा देते थे और जब तक उन्हे हम पर पूर्ण विश्वास न हो जाये तब तक कमीशन पूरी तरह देते थे व कमीशन बढ़ाने का लालच देकर बडी धनराशि लेते थे और जैसे ही बडी धनराशि मिलती थी हम लोग उसके बदले मे खाली बैग मे कागज भरकर वापस कर मौके से फरार हो जाते थे। आज से पहले हम एनसीआर क्षेत्र मे काफी लोगों के साथ धोखाधडी कर चुके है।